Ashtadhatu Statue Of Lord Vishnu Stolen In Dhosi Dham|अष्टधातु की मूर्ति समेत हरियाणा की खबरें

2022-06-27 8

#Narnaul #LordVishnu #DhosiDham
Narnaul के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल Dhosi Dham से लगभग 30 Kg Weight की Ashtadhatu Statue से बनी Lord Vishnu बेशकीमती Statue theft हो गई है। यहां पीतल से बने 3 लड्‌डू गोपाल और भगवान विष्णु की एक अन्य मूर्ति भी चुराई गई है। पुलिस ने अजय, मोहन, रामसिंह समेत 5 व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि ये पूजा पाठ के बहाने यहां ठहरे थे और मूर्तियों को चुरा कर फरार हो गए। पुलिस फिलहाल इनका कोई सुराग नहीं लगा पाई है।


Videos similaires